5 जून से शुरू होगी AIR INDIA की इंटरनेशनल बुकिंग।

5 जून से शुरू होगी AIR INDIA की इंटरनेशनल बुकिंग।

भारत से विदेश जाने वाले यात्रियों के लिए एयर इंडिया 5 जून से अपनी फ्लाइट्स की बुकिंग को शुरू करेगी. यह बुकिंग वंदे भारत मिशन योजना के तहत होगी और यात्री अमेरिका और कनाडा सहित विश्व के कई देशों के लिए टिकट बुक करा सकते हैं. नागर विमानन मंत्री हरदीप सिंह पुरी द्वारा इस बात की घोषणा की गई हैहरदीप सिंह पुरी ने कहा कि सरकार के वंदे भारत मिशन के तहत पांच जून से बुकिंग कराके 9-30 जून 2020 के बीच यात्रा कर सकेंगे. ये फ्लाइट्स अमेरिका और कनाडा के कई महत्वपूर्ण शहरों जैसे कि न्यूयॉर्क, Newark, शिकागो, वॉशिंगटन, सैन फ्रांसिस्को, वैनकोवर और टोरंटो के लिए उपलब्ध होंगी.कहा कि अभी फिलहाल सही तौर पर इंटरनेशनल उड़ान शुरू होने में समय लग सकता है. देश के ज्यादातर मेट्रो शहर फिलहाल रेड जोन में है, जिसके चलते बाहर के शहरों से लोग फ्लाइट पकड़ने के लिए नहीं आ सकते हैं. इसके अलावा देश में आने के बाद उनको 14 दिनों के लिए क्वारेंटाइन भी रहना पड़ेगा. 

इसके साथ ही घरेलू उड़ानों को अभी 50-60 फीसदी स्तर पर पहुंचने में भी वक्त लगेगा और हमें आगे वायरस का भी देखना है कि इसका क्या असर होगा. तब तक सरकार वंदे भारत मिशन के तहत लोगों को देश में विदेश से लाती रहेगी.

Popular posts from this blog

PCS अफसर ने की शादी तो प्रेमिका ने घर पहुंचकर किया हंगामा, हुए गिरफ्तार।

पीएम नरेंद्र मोदी कल वाराणसी की परियोजनाओं का करेंगे वर्चुअल शिलान्यास व लोकार्पण।

गुमशुदा की तलाश।