चंदौली में मिले दो और कोरोना मरीज़, लेकिन राहत की बात मरीज़ जल्द स्वस्थ होकर लौट रहे है घर।
चंदौली में मिले दो और कोरोना मरीज़, लेकिन राहत की बात मरीज़ जल्द स्वस्थ होकर लौट रहे है घर।
चंदौली उत्तर प्रदेश। आज जिले में दो और कोरोना मरीज़ बढ़ गए लेकिन राहत की बात ये भी है कि मरीज़ तेजी से स्वस्थ होकर घर भी लौट रहे है।मुंबई से धानापुर ब्लाक के सकरारी गांव आई महिला समेत दो लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है, जबकि उनके साथ आए पांच लोगों की रिपोर्ट निगेटिव आने से जिला प्रशासन ने राहत महसूस की है।गांव में सात लोग मुंबई से एक साथ आए थे। 28 मई को जिला अस्पताल स्थित आइसोलेशन वार्ड में सभी का सैंपल लेकर जांच के लिए बीएचयू भेजा गया। सोमवार को महिला व पुरुष की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है, जबकि पांच अन्य की रिपोर्ट निगेटिव है। जिला प्रशासन संक्रमितों के संपर्क में आए लोगों को चिह्नित करने में जुट गया है। गांव को हॉट स्पॉट घोषित कर दिया गया है। गांव को जोड़ने वाले संपर्क मार्गो को सील कर दिया जाएगा।