कोरोना को मात दे कर फिर से काम पे लौट रहे है मजदूर।

कोरोना को मात दे कर फिर से काम पे लौट रहे है मजदूर।

पीडीडीयू नगर चंदौली। जहाँ एक तरफ कोरोना मरीजों के मिलने का सिलसिला जारी है वही दूसरी तरफ कई लोग कोरोना वायरस को मात देकर अपने अपने काम पर भी लौट रहे है। उन्होंने बताया कि जल्द से जल्द क्वारंटाइन पीरियड खत्म कर अपने अपने काम पर वापस जाने को तैयार है क्यों कि इस महामारी ने उनसे बहुत कुछ छीन लिया है, लेकिन उन्होंने हार नही माना है। उनको फैक्टरियों के मालिक का भी फ़ोन आ रहा काम पर लौटने के लिए वो भी अधिक वेतन पे इसीलिए पीडीडीयू जंक्शन पे भी दिल्ली, मुम्बई, और अन्य राज्यो में जाने के लिए टिकट लेते हुए काफी लोग दिखाई दे रहे है। जहाँ एक तरफ कोरोना के केस बढ़ रहे है वही दूसरी तरफ कोरोना के मरीज भी तेजी से ठीक होके अपने अपने घर लौट रहे है। इस के तहत आज रविवार को 16 लोगों को अस्पताल से छुट्टी मिल गई। इस तरह अब तक 35 लोग स्वास्थ्य होकर घर पहुंच चुके हैं। फिलहाल इतने ही सक्रिय केस हैं। जबकि एक व्यक्ति की मौत हो चुकी है।


🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻
अनूप ओझा 
ब्यूरो चीफ 
www.tirchinazar.co.in
www.sarsp.co.in
fb.com/tirchinazar1
twitter.com/tirchinazar1

Popular posts from this blog

गुमशुदा की तलाश।

PCS अफसर ने की शादी तो प्रेमिका ने घर पहुंचकर किया हंगामा, हुए गिरफ्तार।

पीएम नरेंद्र मोदी कल वाराणसी की परियोजनाओं का करेंगे वर्चुअल शिलान्यास व लोकार्पण।