चंदौली जिले में एक साथ मिले 101 कोरोना पॉजिटिव।


चंदौली उत्तर प्रदेश। जिले में कोरोना मरीजो के मिलने का सिलसिला जैसे थम ही नही रहा। जिले में बुधवार को एक साथ 101 संक्रमित मिले है। इसमें सबसे ज्यादा 65 मरीज मिले है जो कि पीडीडीयू नगर के हैं। इन संक्रमितों में सात प्रवासी हैं जबकि अन्य स्थानीय हैं। इसकी पुष्टि डीएम नवनीत सिंह चहल ने की। बुधवार को देर रात मिली रिपोर्ट में 101 संक्रमितों के मिलने की खबर से पुर जिले में हड़कंप मच गया है। संक्रमितों में तीन बालिका, 25 महिला, तीन बालक और 70 पुरुष शामिल हैं।इसमें सात व्यक्ति महाराष्ट्र से आए हैं बाकी अन्य लोकल ट्रैवलिंग व अपने कार्यस्थल से संक्रमित हुए है। संक्रमितों में पीडीडीयू नगर के 65, नियमताबाद के एक, चकिया के 16, बरहनी ब्लाक के 3, चंदौली ब्लाक के 5, नौगढ़ के 4, सकलडीहा के 3, शहाबगंज के 1 और 3 बनारस के रहवासी हैं।इन सभी के संपर्क में आए अन्य व्यक्तियों की कान्टैक्ट ट्रेसिंग कर आगे की कार्रवाई की जा रही है। दूसरी तरफ आज 6 लोगों के कोरोना संक्रमण से मुक्त होने पर अस्पताल से छुट्टी दी गई है।इस प्रकार जिले में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 416 हो गई। इसमें एक्टिव केस 244 है जबकि 168 व्यक्ति स्वस्थ होकर घर जा चुके हैं। चार लोगों की मौत हो चुकी है।


*अनूप ओझा*
*ब्यूरो चीफ*
*हर खबरों पर तिरछी नज़र*
*निदेश(SARSP Tech Servicea Pvt Ltd)*

http://www.tirchinazar.co.in

http://www.sarsp.co.in

Popular posts from this blog

गुमशुदा की तलाश।

बैठक में गये किसानों ने ठुकराया सरकार का चाय और खाना, सरकार से चर्चा करने गए किसान खाना साथ ले गए, कहा- सरकार की चाय और खाना मंजूर नहीं।

PCS अफसर ने की शादी तो प्रेमिका ने घर पहुंचकर किया हंगामा, हुए गिरफ्तार।