चंदौली के जिलाधिकारी द्वारा बढ़ते कोरोना मरीजो के रोकथाम एवं अनलॉक 2 के लिए जारी की गई गाइडलाइन।

चंदौली के जिलाधिकारी द्वारा बढ़ते कोरोना मरीजो के रोकथाम एवं अनलॉक 2 के लिए जारी की गई गाइडलाइन।
चंदौली उत्तर प्रदेश। आज से सभी बाजार में दुकानें दायीं पटरी एक दिन एवं बायीं पटरी एक दिन Alternatively खुलेंगी। Monday, Wednesday, Friday एक तरफ और Tuesday, Thursday, Saturday दूसरी तरफ। उसका निर्धारण आपको करना है Local level पर । Sunday पूरे जनपद में साप्ताहिक बंदी रहेगी।दुकानें खुलने के समय में भी परिवर्तन किया गया है। 9am से 7pm तक ही केवल दुकानों को खुलने की अनुमति होगी।इसे भी सुनिश्चित करें। कोई भी दुकानदार यदि इन निर्देशों का अनुपालन नही करता है तो उसकी दुकान 7 दिवस के लिए बंदकर दी जाएगी तथा उसे एवं उसके कर्मचारियों को 7 दिन के लिए होम क्वारंटाइन रहना होगा। --: *डीएम चंदौली*।

Popular posts from this blog

गुमशुदा की तलाश।

PCS अफसर ने की शादी तो प्रेमिका ने घर पहुंचकर किया हंगामा, हुए गिरफ्तार।

पीएम नरेंद्र मोदी कल वाराणसी की परियोजनाओं का करेंगे वर्चुअल शिलान्यास व लोकार्पण।