गिरफ्तारी के बाद विकास दुबे के दोस्त का बड़ा खुलासा दबिश से पहले थाने से आया था फोन, पुलिस की 25 टीमें कर रही हैं छापेमारी।

गिरफ्तारी के बाद विकास दुबे के दोस्त का बड़ा खुलासा दबिश से पहले थाने से आया था फोन, पुलिस की 25 टीमें कर रही हैं छापेमारी।
कानपुर एनकाउंटर मामले के मुख्य आरोपी और हिस्ट्रीशीटर विकास दुबे के दोस्त दयाशंकर ने खुलासा किया है कि पुलिस की दबिश से पहले विकास दुबे के पास किसी थाने से फोन आया था. हांलाकि ये अभी साफ नहीं है कि विकास को ये फोन किसने किया था.यूपी पुलिस ने कानपुर देहात में आठ पुलिस वालों की हत्या को अंजाम देने वाले कुख्यात अपराधी विकास दुबे के दोस्त दयाशंकर अग्निहोत्री को गिरफ्तार किया है. पूछताछ में दयाशंकर ने चौंकाने वाला खुलासा किया है. दयाशंकर ने कहा, ''विकास दुबे को पुलिस स्टेशन से एक फोन आया था. जिसके बाद उसने लगभग 25-30 लोगों को बुलाया.उसने पुलिस कर्मियों पर गोलियां चलाईं. मुठभेड़ के समय मैं घर के अंदर बंद था, इसलिए मैंने कुछ भी नहीं देखा.''


कानपुर के कल्याणपुर थाना क्षेत्र में पुलिस से मुठभेड़ के दौरान दयाशंकर के पैर में गोली लग गई. घायल दयाशंकर पर भी 25 हजार का इनाम घोषित है. जानकारी के मुताबिक दयाशंकर विकास के साथ घर पर ही रहता था.

Popular posts from this blog

PCS अफसर ने की शादी तो प्रेमिका ने घर पहुंचकर किया हंगामा, हुए गिरफ्तार।

पीएम नरेंद्र मोदी कल वाराणसी की परियोजनाओं का करेंगे वर्चुअल शिलान्यास व लोकार्पण।

गुमशुदा की तलाश।