कर्नाटक सरकार का एलान प्‍लाजा डोनर को सरकार की ओर से दिए जाएंगे 5000 रुपये।**वही आन्ध्र प्रदेश सरकार जी तरफ से कोरोना संक्रमित के अंतिम संस्‍कार के लिए 15 हजार रुपये*


बेंगलुरु। कर्नाटक सरकार ने प्रत्‍येक प्लाज्मा दानकर्ताओं को प्रशंसा राशि के रूप में 5000 रुपये देने का एलान किया है। राज्‍य के चिकित्सा शिक्षा मंत्री डॉ. के सुधाकर ने इसकी जानकारी दी है। प्‍लाजा थेरेपी की शुरुआत दिल्‍ली में हुई थी, यहीं पहला प्‍लाजा डोनल हॉस्पिटल भी बनाया गया। हालांकि, दिल्‍ली सरकार ने प्‍लाजा डोनर को किसी तरह की नगद राशि नहीं दी। इसके अलावा भी कई राज्‍यों में प्‍लाजा थेरेपी को मंजूरी मिल गई है। बता दें कि कर्नाटक पहला ऐसा राज्‍य है, जहां प्‍लाजा डोनर को 5000 रुपये देने का एलान किया गया है। इधर, आंध्र प्रदेश सरकार कोविड-19 से मरनेवालों के अंतिम संस्कार के लिए 15,000 रुपये की राशि देने का निर्णय किया है। ये राशि अगर परिवार अंतिम संस्‍कार करता है, तो उनको मिलेगी या अंतिम संस्कार करने वाले नगर निगम/ पंचायत कर्मचारियों को भी दी जा सकती है। आंध्र प्रदेश के स्वास्थ्य और परिवार कल्याण आयुक्त काटामानेनी भास्कर ने बताया कि कोरोना संक्रमण से मरनेवाले शख्‍स का जो कोई भी अंतिम संस्‍कार करता है, उसे सरकार की ओर से 15 हजारे रुपये की राशि दी जाएगी।

Popular posts from this blog

गुमशुदा की तलाश।

बैठक में गये किसानों ने ठुकराया सरकार का चाय और खाना, सरकार से चर्चा करने गए किसान खाना साथ ले गए, कहा- सरकार की चाय और खाना मंजूर नहीं।

PCS अफसर ने की शादी तो प्रेमिका ने घर पहुंचकर किया हंगामा, हुए गिरफ्तार।