गोंडा में पुलिस ने अगवा कारोबारी के 6 साल के बेटे को 17 घंटे में छुड़ाया, 6 आरोपी गिरफ्तार; 4 करोड़ रु. की मांगी थी फिरौती।
पुलिस ने गोंडा में अगवा किए गए एक कारोबारी के 6 साल के बच्चे आरुष को देर रात अपहरणकर्ताओं से छुड़ा लिया।
एडीजी कानून व्यवस्था प्रशांत कुमार ने बच्चे के मिलने की जानकारी दी
शुक्रवार देर रात अपहरणकर्ताओं की लोकेशन मिलने के बाद एसटीएफ ने की कार्रवाई
उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले के करनैलगंज कस्बे से शुक्रवार को किडनैप किए गए कारोबारी के 6 साल के बेटे को एसटीएफ ने शनिवार सुबह 17 घंटे बाद सकुशल छुड़ा लिया। पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ में दो आरोपियों के पैर में गोली भी लगी। एडीजी लाॅ एंड ऑर्डर प्रशांत कुमार ने बताया कि एसटीएफ और जिला पुलिस के जॉइंट ऑपरेशन में सुबह सवा सात बजे यह सफलता मिली। मामले में 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। कानपुर किडनैपिंग मामले में पुलिस पर ही आरोप लगे थे।
शनिवार सुबह सर्विलांस के जरिए गोंडा में ही भौरीगंज रोड पर अपहरणकर्ताओं की लोकेशन मिली। एसटीएफ और पुलिस टीम ने पीछा किया तो कार एक खंभे से टकरा गई। दो अपहरणकर्ता कार से उतरकर भागने लगे। दोनों ने पुलिस टीम पर फायर किया। जवाबी कार्रवाई में अपहरणकर्ताओं को दबोच लिया। पुलिस के मुताबिक कार से अपहृत बच्चे के साथ सूरज पांडेय, उसकी पत्नी छवि पांडेय, राज पांडेय, दीपू कश्यप और उमेश यादव समेत 6 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। आरोपियों से पूछताछ जारी है। सभी गोंडा जिले के ही रहने वाले हैं। घायल बदमाशों को अस्पताल भेजा गया है।