चंदौली सकलडीहा के ताजपुर, पौनी और जमुनीपुर गाँव हुए हॉटस्पॉट।"ग्रामीणों का आरोप अधिकारी सिर्फ कागज पर हॉटस्पॉट कर रहे गाँव, ना सेनेटाइजेसन हो रहा है और न ही शेष लोगो की जांच"



सकलडीहा। कोरोना संक्रमितों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। शुक्रवार को विकास खंड के ताजपुर, जमुनीपुर और पौनी गांव में तीन कोरोना संक्रमित मिलने पर गांव को हॉटस्पॉट घोषित कर दिया गया है। गांव को सील करने की कार्रवाई की जा रही है। ग्रामीणों ने गांव को सैनिटाइज कराने के साथ ही अन्य लोगों के भी जांच की मांग की है। ताजपुर गांव में 70 वर्षीय वृद्ध कोरोना की चपेट में आए है। यह इस गांव का दूसरा मामला है। तीन दिन पूर्व गांव में स्वास्थ्य विभाग की टीम ने कैम्प लगाकर 50 ग्रामीणों की कोरोना की जांच की थी। वहीं जमुनीपुर गांव में 35 वर्षीय एक युवक की रिपोर्ट पॉजिटिव आने से गांव में खलबली मची हुई है। इसके अलावा पौनी गांव में भी एक युवक कोरोन संक्रमित पाया गया है। ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि विभागीय अधिकारी कागजों पर सिर्फ गांव को हॉट स्पॉट कर रहे है। गांव को न तो सैनिटाइज किया जा रहा है और न ही शेष लोगों की जांच की जा रही है

Popular posts from this blog

PCS अफसर ने की शादी तो प्रेमिका ने घर पहुंचकर किया हंगामा, हुए गिरफ्तार।

पीएम नरेंद्र मोदी कल वाराणसी की परियोजनाओं का करेंगे वर्चुअल शिलान्यास व लोकार्पण।

गुमशुदा की तलाश।