पूर्वांचल में तेजी से बढ़ता जा रहा कोरोना का प्रकोप

Anup Ojha: वाराणसी में मंगलवार को कोरोना से 45वीं मौत हो गई। बीएचयू में भर्ती महमूरगंज की 87 वर्षीय महिला ने दम तोड़ दिया। इसके साथ ही 165 और लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इसमें बड़ी संख्या में कोरोना योद्धा भी शामिल हैं। कोतवाली के कई पुलिस वाले और अस्थाई जेल में बंद कई लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। बीएचयू के प्राक्टर आफिस भी कोरोना पहुंच गया है। मंडलीय अस्पताल और निजी अस्पतालों के कई कर्मचारी भी पॉजिटिव मिले हैं। 165 संक्रमितों में 48 महिलाएं हैं। संक्रमित मिले पांच बच्चों की उम्र 13 साल से कम है। राहत की बात यह रही कि मंगलवार को 80 लोगों को डिस्चार्ज भी किया गया। यह अब तक की एक दिन की सबसे बड़ी संख्या है। 

जिला प्रशासन के अनुसार बीएचयू लैब से 2131 लोगों की रिपोर्ट मिली। इसमें 165 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई। इससे संक्रमितों की संख्या 2396 हो गई है। इसमें अब तक 1001 लोग स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हो चुके हैं। एक्टिव मरीजों की संख्या 1350 हो गई है। मंगलवार को सबसे ज्यादा 27 लोग सीएचसी शिवपुर से डिस्चार्ज हुए। आयुर्वेदिक कालेज से 20 और ईएसआईसी से 15 लोगों को डिस्चार्ज किया गया।
[7/28, 23:20] Anup Ojha: वाराणसी और मिर्जापुर में दो-दो, आजमगढ़, जौनपुर में एक-एक की मौत हो गई। सबसे ज्यादा 188 मरीज जौनपुर में मिले हैं। बनारस में 165 नए संक्रमित मिले। गाजीपुर में 55, भदोही में 54, आजमगढ़ में 38, मिर्जापुर में 34, चंदौली में 34, सोनभद्र में 29, मऊ में 19 और बलिया में 11 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।

Popular posts from this blog

PCS अफसर ने की शादी तो प्रेमिका ने घर पहुंचकर किया हंगामा, हुए गिरफ्तार।

गुमशुदा की तलाश।

पीएम नरेंद्र मोदी कल वाराणसी की परियोजनाओं का करेंगे वर्चुअल शिलान्यास व लोकार्पण।