गोरखपुर में किडनेपिंग कर हत्या करने के मामले में पांच आरोपी गिरफ्तार, एक दरोगा और दो सिपाही को किया गया है सस्पेंड

गोरखपुर में किडनेपिंग कर हत्या करने के मामले में पांच आरोपी गिरफ्तार, एक दरोगा और दो सिपाही को किया गया है सस्पेंड

गोरखपुर में बीते रविवार को 14 साल के बच्चे को अगवा कर उसकी हत्या कर दी गई थी। इस मामले में पुलिस ने पांच आरोपियों को पकड़ लिया है। पुलिस के मुताबिक, दयानंद, अजय गुप्त और निखिल ने मिलकर बच्चे का अपहरण किया और बाद में उसकी हत्या कर दी। दो अन्य भी इस साजिश में शामिल थे। बच्चे ने पहचान लिया था, इसलिए अपहरणकर्ताओं ने उसकी हत्या कर दी थी। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस प्रकरण को फास्ट ट्रैक कोर्ट में चलाकर दोषियों को सख्त सजा दिलाए जाने का आश्वासन दिया है। साथ ही कहा कि आरोपियों पर एनएसए लगाया जाएगा। मुख्यमंत्री की तरफ से मंगलवार को पिपराइच से भाजपा विधायक महेंद्र पाल सिंह ने पीड़ित परिवार को पांच लाख का चेक सौंपा है।पिपराइच इलाके के जंगल छत्रधारी के मिश्रौलिया निवासी 14 साल के बलराम की एक करोड़ रुपए की फिरौती के लिए निर्मम तरीके से गला घोंटकर हत्‍या कर दी गई। एसएसपी सुनील कुमार गुप्‍ता ने बताया कि, पुलिस की गिरफ्त में आए पांच आरोपी नई उम्र के लड़के हैं। इसके पहले उन लोगों का कोई आपराधिक रिकार्ड नहीं मिला है। अभी 2 अन्‍य आरोपियों की तलाश की जा रही है। इस प्रकरण में एक सब इंस्‍पेक्‍टर और दो सिपाहियों को निलंबित किया गया है।

Popular posts from this blog

PCS अफसर ने की शादी तो प्रेमिका ने घर पहुंचकर किया हंगामा, हुए गिरफ्तार।

पीएम नरेंद्र मोदी कल वाराणसी की परियोजनाओं का करेंगे वर्चुअल शिलान्यास व लोकार्पण।

गुमशुदा की तलाश।