पत्रकार ने छेड़खानी की शिकायत की तो बदमाशों ने मार दी गोली, CCTV में कैद हुई घटना

पत्रकार ने छेड़खानी की शिकायत की तो बदमाशों ने मार दी गोली, CCTV में कैद हुई घटना
भांजी के साथ छेड़छाड़ की पुलिस से शिकायत करना उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जिले में एक पत्रकार को महंगा पड़ गया। बदमाशों ने दैनिक अखबार के पत्रकार विक्रम जोशी को मारपीट करने के बाद उनकी बेटियों के सामने ही गोली मार दी। गोली उसके सिर में मारी गई है, जिसे गंभीर अवस्था में शहर के यशोदा अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घायल पत्रकार की हालत गंभीर बनी हुई है। इस घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है। इस सीसीटीवी फुटेज में विक्रम जोशी अपनी दो बेटियों के साथ बाइक से जा रहे थे। तभी बदमाशों ने उन्हें घेर लिया और मारपीट के बाद गोली मार दी। इस मामले में पुलिस ने पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।गाजियाबाद के विजय नगर थाना क्षेत्र में सोमवार की देर शाम करीब 5 से 6 बदमाशों ने विक्रम जोशी ने को घेर लिया। फिर उनके साथ मारपीट की। बाद में बदमाशों ने विक्रम जोशी को गोली मार दी। घटना को अंजाम देने के बाद मौका-ए-वारदात से फरार हो गए। पिता को घायल देख बेटी मदद की गुहार लगाती रही। यह पूरी वारदात सीसीटीवी में कैद हो गई। घटना के बाद पुलिस के आला अफसर भी यशोदा अस्पताल में पहुंचे और घटना के संबंध में परिजन से बातचीत की।इस घटना में परिजन की तरफ से 3 लोगों के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज कराया गया है। पुलिस ने मुख्य आरोपी रवि सहित 5 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। उनसे पूछताछ की जा रही है। बाकी फरार आरोपियों की भी तलाश की जा रही है। एसएसपी कलानिधि नैथानी ने बताया है कि परिजन से बातचीत के बाद उन्हें ठोस जानकारी मिली है और उसी के आधार पर आरोपियों की गिरफ्तारी की गई है। फरार चल रहे अन्य आरोपियों को भी गिरफ्तार किया जाएगा।

Popular posts from this blog

PCS अफसर ने की शादी तो प्रेमिका ने घर पहुंचकर किया हंगामा, हुए गिरफ्तार।

पीएम नरेंद्र मोदी कल वाराणसी की परियोजनाओं का करेंगे वर्चुअल शिलान्यास व लोकार्पण।

गुमशुदा की तलाश।