मास्क लगाने के बावजूद अर्दली बाजार पुलिस द्वारा लोगो का काटा जा रहा चालान।"और पूछने पे कहते है केवल 100 रुपये तो देना है दीजिये और चालान कटवाइए"

मास्क लगाने के बावजूद अर्दली बाजार पुलिस द्वारा लोगो का काटा जा रहा चालान।
"और पूछने पे कहते है केवल 100 रुपये तो देना है दीजिये और चालान कटवाइए"
अनूप ओझा ब्यूरो चीफ वाराणसी यूपी। शहर में जहाँ लोग कोरोना संक्रमण से परेशान है इस लॉकडाउन में सब कारोबार चौपट हो गया लोग कैसे कैसे कर के अपब काम चल रहे है सरकार बड़े बड़े वादे भी कर रही है वही दूसरी तरफ अर्दली बाजार पुलिस द्वारा मास्क लगाने के बावजूद लोगो का जबरदस्ती चालान काट दे रही है सरकारी खजाना भरने के लिए। आम जनता को बेमतलब के परेशान किया जा रहा है। जब इसके बारे में अर्दली बाजार में बैठे सिपाही से हर खबरों पर तिरछी नज़र के ब्यूरो द्वारा पूछा गया कि मास्क लगाने के बाद भी चालान क्यो काटा जा रहा है तो यहाँ थाने में बैठे सिपाही साहब कहते है की केवल 100 रुपये ही तो है देना है दे दीजिए और जाइये, जैसी की 100 रुपया कोई मामूली चीज है। वहाँ से गुजरने वाले कई चार पहियों वाहन के मालिकों से पूछा गया तो उन्होंने बताया कि मास्क लगाने के बाद भी सिपाही रोक के चालान काट रहे है और जो बिना मास्क के घूम रहे है और वीआईपी गाड़ी वाले जा रहे है उन्हें ये रोक नही पा रहे है। इसपे वाहन चालकों ने भी काफी विरोध जताते हुए सरकार से मांग की है कि ऐसे फ़र्ज़ी चालान काट कर सरकारी खजाना न भर जाए, लोग वैसे भी इस लोकडाउन में भूखे मर रहे है चार पैसा कमाने निकलते है तो कुछ चंद लोग सरकारी खजाना भरने और वाह-वाही लूटने के चक्कर मे आम लोगो को परेशान कर रहे है ऐसे लोगो पर भी कार्यवाही होनी चाहिए जो अपने मन से कभी भी किसी का चालान काट दे रहे है बिना कोई नियम कानून के।

Popular posts from this blog

PCS अफसर ने की शादी तो प्रेमिका ने घर पहुंचकर किया हंगामा, हुए गिरफ्तार।

पीएम नरेंद्र मोदी कल वाराणसी की परियोजनाओं का करेंगे वर्चुअल शिलान्यास व लोकार्पण।

गुमशुदा की तलाश।