वाराणसी कोरोना अपडेट 15 अगस्त 2020

वाराणसी में शनिवार को 58 नए लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई। दो महिलाओं की मौत भी हो गई है। इससे मरने वालों की संख्या बढ़कर 98 हो गई है।  

वाराणसी में विधायक कैलाश सोनकर और सौरभ श्रीवास्तव के बाद एमएलसी केदारनाथ सिंह तक संक्रमण पहुंच गया है। जिला प्रशासन के अनुसार शनिवार को 260 लोगों की रिपोर्ट मिली। इसमें 58 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव थी।

नए मरीजों के साथ ही वाराणसी में संक्रमितों की संख्या 5325 हो गई है। इसमें 3632 लोग स्वस्थ हो चुके हैं। 1598 अब एक्टिव केस हैं। जिन दो महिलाओं की मौत हुई है उनमें 44 वर्षीय महिला जलालीपट्टी की रहने वाली थी। उसने बीएचयू के अस्पताल में दम तोड़ दिया। दूसरी 52 वर्षीय महिला इश्वरगंगी जैतपुरा की रहने वाली थी। उसकी मौत मंडलीय अस्पताल में हुई है।

Popular posts from this blog

PCS अफसर ने की शादी तो प्रेमिका ने घर पहुंचकर किया हंगामा, हुए गिरफ्तार।

पीएम नरेंद्र मोदी कल वाराणसी की परियोजनाओं का करेंगे वर्चुअल शिलान्यास व लोकार्पण।

गुमशुदा की तलाश।