कोवैक्सिन का तीसरे चरण का ट्रायल कल तक शुरू होगा, बाकी 2 वैक्सीन के ट्रायल पहले और दूसरे चरण में

भारत में कोरोना की 3 वैक्सीन बनाई जा रही हैं। इनमें से एक (कोवैक्सिन) का थर्ड फेज का ट्रायल कल तक शुरू हो जाएगा। बाकी दो वैक्सीन में से एक का ट्रायल फेज-1 और दूसरे का फेज-2 में है। स्वास्थ्य मंत्रालय और नीति आयोग ने मंगलवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में यह जानकारी दी।
  • बीते 24 घंटे में 8 लाख 99 हजार 864 टेस्ट किए गए। यह एक दिन में सबसे ज्यादा टेस्टिंग है। इन्हें जल्द ही बढ़ाकर 10 लाख किया जाएगा।
  • देश में अब हर दिन औसतन 55 हजार मरीज ठीक हो रहे हैं।
  • रोज 1.92%, जबकि हर हफ्ते 1.94% लोगों की मौत हो रही है। यानी दोनों आंकड़े 2% से कम हैं।
  • संक्रमित होने की दर 10% से घटकर 7.2% पर आ गई है।
  • एक्टिव केस, कुल केसों का महज 24% हैं।
  • अब तक करीब 20 लाख लोग ठीक हो चुके हैं। यह आंकड़ा एक्टिव केसों से 2.93 गुना ज्यादा है।

Popular posts from this blog

PCS अफसर ने की शादी तो प्रेमिका ने घर पहुंचकर किया हंगामा, हुए गिरफ्तार।

पीएम नरेंद्र मोदी कल वाराणसी की परियोजनाओं का करेंगे वर्चुअल शिलान्यास व लोकार्पण।

गुमशुदा की तलाश।