वाराणसी जेल ले जाते वक्त दो आरोपी फरार, पुलिस कर्मी निलंबित।
वाराणसी जेल ले जाते वक्त दो आरोपी फरार, पुलिस कर्मी निलंबित।
चंदौली से आबकारी एक्ट में पकड़े गए आरोपित रविवार को चौकाघाट जेल ले जाते समय काशी स्टेशन के डॉटपुल के पास से फरा हो गए। चंदौली पुलिस दोनों को ऑटो से ला रही थी। इसकी सूचना वायरलेस सेट पर मिलते ही पुलिस के हाथपांव फूल गये। देर रात तक जैतपुरा और आदमपुर पुलिस एक-दूसरे का मामला बताते हुए टालते रहे। अफसरों के आदेश पर तलाश शुरू हुई लेकिन पता नहीं चल सका। चंदौली के एसपी ने बदमाशों के साथ आए पुलिसकर्मियों को निलंबित करने का निर्देश दिया है। दोनों पर मुकदमा भी दर्ज कराया जाएगा।