चंदौली जिले में कोरोना संक्रमितों के साथ हॉट स्पॉटो की संख्या भी बढ़ती जा रही है।

अनूप ओझा पीडीडीयू नगर। जिले में कोरोना संक्रमितों के साथ हॉट स्पॉटो की संख्या भी बढ़ती जा रही है।जिले मे कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़ती जा रही है। जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1178 हो गई है। इनमें एक्टिव केस की संख्या 304 है। जबकि 863 व्यक्ति ठीक होकर घर जा चुके हैं। इलाज के दौरान 11 मौत हो चुकी है। मंगलवार को पीडीडीयू नगर के काली महाल, कसाब महाल, ईस्टर्न बाजार, शास्त्री कॉलोनी,सर्कस रोड को हॉटस्पॉट घोषित किया गया। इसी तरह नियामताबाद के करवत, सकलडीहा ब्लाक के तेंदुईपुर और मॉटीगांव, चकिया ब्लाक में बियासड़ और केराडीह, शहाबगंज ब्लाक के तियरी, बेन तियरी, खखड़ा, मनकपडा, धानापुर ब्लाक के महुजी और धीना चहनियां ब्लाक के गुरेरा सहित 15 इलाके को नया हॉटस्पॉट बनाया गया। वर्तमान में 177 हॉटस्पॉट रहे। 15 नए हॉटस्पॉटों के बढ़ने से इसकी संख्या बढ़कर 192 हो गई। मंगलवार को जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग ने सभी इलाकों को हाट स्पाट करते हुए सील कर दिया है। वहां सफाई के साथ थर्मल स्क्रीनिंग शुरू करा दी गई है।

Popular posts from this blog

PCS अफसर ने की शादी तो प्रेमिका ने घर पहुंचकर किया हंगामा, हुए गिरफ्तार।

पीएम नरेंद्र मोदी कल वाराणसी की परियोजनाओं का करेंगे वर्चुअल शिलान्यास व लोकार्पण।

गुमशुदा की तलाश।