भुट्टा फेंक कर दरोगा ने पलटा था ठेला, एसएसपी ने दरोगा को किया निलंबित।

भुट्टा फेंक कर दरोगा ने पलटा था ठेला, एसएसपी ने दरोगा को किया निलंबित।
सीओ कैंट द्वारा ठेला चालक को नुकसान के भरपाई के रूप में आर्थिक सहायता की गई प्रदान
अनूप ओझा वाराणसी। वाराणसी में गरीब के ठेले से पुलिस कर्मी द्वारा भुट्टा फेके जाने और ठेला पलटने पर एसएसपी अमित पाठक जी ने बताया कि सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो की जांच कराई तो पता लगा कि भुट्टा फेंकने और ठेला पलटने वाला दरोगा शिवपुर थाने में तैनात वरूण कुमार शाही है। निलंबित कर विभागीय जांच शुरू कराई गई है। रविवार को टोटल लॉकडाउन के दौरान ठेला लेकर आना गरीब को महंगा पड़ गया। शिवपुर थाने में तैनात दरोगा वरुण शाही ने पहले ठेले से भुट्टा फेंकना शुरू कर दिया। फिर पूरा ठेला ही पलट दिया। इसका वीडियो वायरल होते ही दरोगा को निलंबित कर दिया गया है। दरोगा के खिलाफ विभागीय जांच भी बैठाई गई है।वहीं, एसएसपी के निर्देश पर सीओ कैंट द्वारा ठेला चालक को नुकसान के भरपाई के रूप में आर्थिक सहायता प्रदान की गई।

Popular posts from this blog

PCS अफसर ने की शादी तो प्रेमिका ने घर पहुंचकर किया हंगामा, हुए गिरफ्तार।

पीएम नरेंद्र मोदी कल वाराणसी की परियोजनाओं का करेंगे वर्चुअल शिलान्यास व लोकार्पण।

गुमशुदा की तलाश।