प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा ट्विटर पर रविवार को जारी किया गया छोटा सा वीडियो।



भोर भयो, बिन शोर, 
मन मोर, भयो विभोर, 
रग-रग है रंगा, नीला भूरा श्याम सुहाना, 
मनमोहक, मोर निराला। 

रंग है, पर राग नहीं, 
विराग का विश्वास यही, 
न चाह, न वाह, न आह, 
गूँजे घर-घर आज भी गान, 
जिये तो मुरली के साथ
जाये तो मुरलीधर के ताज। 

जीवात्मा ही शिवात्मा, 
अंतर्मन की अनंत धारा 
मन मंदिर में उजियारा सारा, 
बिन वाद-विवाद, संवाद
बिन सुर-स्वर, संदेश
मोर चहकता मौन महकता। 

वीडियो👇👇👇

https://twitter.com/narendramodi/status/1297445645075136512?s=08


Source : PM Modi Twitter Status

Popular posts from this blog

PCS अफसर ने की शादी तो प्रेमिका ने घर पहुंचकर किया हंगामा, हुए गिरफ्तार।

पीएम नरेंद्र मोदी कल वाराणसी की परियोजनाओं का करेंगे वर्चुअल शिलान्यास व लोकार्पण।

गुमशुदा की तलाश।