वाराणसी एसएसपी ने मंडुआडीह के दो पुलिसकर्मियों पर रिश्वतखोरी का कराया मुकदमा दर्ज।

वाराणसी एसएसपी ने मंडुआडीह के दो पुलिसकर्मियों पर रिश्वतखोरी का कराया मुकदमा दर्ज।

वाराणसी। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के कहने पर मंडुआडीह के दो पुलिसकर्मियों के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम का मुकदमा दर्ज हुआ है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक की कार्रवाई से महकमे में खलबली मच गई है। चेतावनी दी है कि अब सीधे कार्रवाई होगी। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अमित पाठक ने मुकदमा लिखाया है।

ज्ञात हो कि मंगलवार की मध्य रात्रि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अचानक से जिले के पुलिस पिकेट केंद्रों का निरीक्षण करने निकले थे। लहरतारा चौराहा पहुंचने पर उन्हें सिविल ड्रेस में खड़ा होकर ट्रकों से वसूली करते हुए एक आदमी दिखा। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने उसे पकड़वा लिया। रात भर कैंट थाने में रखा तो उसने लहरतारा के दो सिपाहियों का नाम बता दिया बोला उनके कहने पर वसूली कर रहा था। इसके बाद पकड़े गए व्यक्ति समेत दो नामजद व कुछ अज्ञात पुलिसकर्मियों के खिलाफ मुकदमा लिखने का निर्देश दे दिया।

Popular posts from this blog

PCS अफसर ने की शादी तो प्रेमिका ने घर पहुंचकर किया हंगामा, हुए गिरफ्तार।

पीएम नरेंद्र मोदी कल वाराणसी की परियोजनाओं का करेंगे वर्चुअल शिलान्यास व लोकार्पण।

गुमशुदा की तलाश।