अयोध्या की सारी सीमाएं सील, एसपीजी ने संभाला मोर्चा; शहर की तरफ आने वाले सभी रास्तों पर काफी संख्या में फोर्स तैनात

अयोध्या की सारी सीमाएं सील, एसपीजी ने संभाला मोर्चा; शहर की तरफ आने वाले सभी रास्तों पर काफी संख्या में फोर्स तैनात
[8/4, 17:04] Anup Ojha: 5 अगस्त को प्रधानमंत्री मोदी राम मंदिर की नींव रखेंगे। इसी बीच अयोध्या में एसपीजी ने सुरक्षा संभाल ली है और शहर की सारी सीमाएं सील कर दी गई हैं। अयोध्या में 5 अगस्त तक बाहरी व्यक्तियों के प्रवेश पर रोक भी लगा दी गई है। वहीं, स्थानीय निवासियों को पहचान पत्र रखना अनिवार्य है। शहर की तरफ आने वाले सभी रास्तों पर भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई है।

भूमि पूजन कार्यक्रम को लेकर सोमवार आधी रात से रूट डायवर्जन लागू कर दिया गया। सिर्फ अयोध्या की आईडी और यूपी 42 नंबर वाले छोटे वाहनों को ही छूट रहेगी। सोमवार को एसपी डॉ. चतुर्वेदी ने जारी बयान में कहा था है कि रूट डायवर्जन सोमवार रात 12 बजे से लागू कर दिया जाएगा। इसके तहत समस्त वाहनों को अयोध्या हाईवे पर चौपुला के पास से डायवर्ट कर दिया जाएगा। वाहन बहराइच, गोण्डा होते हुए आगे का सफर तय करेंगे। इसी प्रकार सफदरगंज चौराहे से बदोसराय होते हुए भी वाहन भेजे जाएंगे।


अयोध्या की सड़कों पर तैनात सुरक्षाकर्मी।

वाहनों का रूट डायवर्जन करने के साथ ही जिले में चार स्टाॅपिंग पॉइंट बनाया गया है। इनमें टांडा-मया-अयोध्या मार्ग पर सेवागंज बैरियर, अकबरपुर-अयोध्या मार्ग पर यादवनगर तिराहा बैरियर, भीटी-गोसाईगंज-तारुन मार्ग पर चनहा चौराहा बैरियर और भीटी- हैदरगंज-अयोध्या मार्ग पर भीटी चौराहे का बैरियर शामिल है।

Popular posts from this blog

PCS अफसर ने की शादी तो प्रेमिका ने घर पहुंचकर किया हंगामा, हुए गिरफ्तार।

पीएम नरेंद्र मोदी कल वाराणसी की परियोजनाओं का करेंगे वर्चुअल शिलान्यास व लोकार्पण।

गुमशुदा की तलाश।