अवैध कटान के लिए रिश्वत मांगने पर कोतवाल और दीवान सस्पेंड,
अवैध कटान के लिए रिश्वत मांगने पर कोतवाल और दीवान सस्पेंड,
गोंडा जिले में अवैध कटान के मामले में धन उगाही का आडियो वायरल होने के बाद एसपी शैलेश कुमार पाण्डेय ने शुक्रवार देर रात करनैलगंज कोतवाल व दीवान को तत्काल प्रभाव से एसपी ने निल कर दिया है। मामले के सामने आने के बाद इसकी जांच रिपोर्ट एएसपी ने एसपी को सौंपी थी।
जांच रिपोर्ट में कोतवाल और सिपाही दोषी पाए गए हैं। यह कार्रवाई करनैलगंज में पेड़ काटने के मामले को लेकर पुलिस द्वारा पैसा मांगने का ऑडियो सामने आने के बाद की गई है। एसपी ने कोतवाल करनैलगंज राजनाथ सिंह एवं हेड मोहर्रिर शौकत अली को निलंबित कर दिया है।